जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन का जल्द उत्पादन होगा : जो बाइडेन 

US President Joe Bidenअमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने  नेशनल गवर्नर्स एसोसिएशन की बैठक में कहा,  अगर अमेरिका का फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) इस नए टीके के इस्तेमाल की मंजूरी देता है, तो हमारे पास जल्द ही जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन तैयार करने की योजना है। जॉनसन एंड जॉनसन को उम्मीद है कि वह फाइजर और मॉडर्ना के बाद अमेरिका में अनुमोदित कोरोना वायरस वैक्सीन लगाने वाली तीसरी दवा कंपनी बन जाएगी। कंपनी का दावा है उनका टीका गंभीर बीमारी के मामलों में 85 प्रतिशत कारगर और दो की बजाय इसकी एक ही खुराक प्रभावी है। उन्होंने कहा कि अभी तक अमेरिका पांच करोड़ लोगों के टीकाकरण के साथ अभियान सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि विश्व के अन्य देशों के मुकाबले अमेरिका में प्रतिदिन अधिक लोगों को टीका लगाया जा रहा है।

Leave a Reply