नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने पहले मुकाबले में इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट के दूसरे ही दिन 10 विकेट से हरा दिया। इस मैदान में फिरकी के फेर में फंस गये अंग्रेज। भारत की स्पिन जोड़ी ने दोनों पारी में इंग्लैंड के 18 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। इंग्लैंड ने पहली पारी में 112 रन बनाए। जिसके बाद भारतीय टीम ने पारी की शुरूआत की। पहले तो लगा भारत एक विशाल स्कोर खड़ा कर इंग्लैंड पर पारी से जीत दर्ज करेगा। मगर फिरकी में भारतीय टीम भी फंसी। 114 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवाकर बैटिंग कर रही भारतीय टीम भी महज 145 पर ढेर हो गई। इंग्लैंड की ओर से पार्ट टाइम बॉलर जो रूट ने 5 और जैक लीच ने 4 विकेट लिए। दूसरी पारी में फिर फिकरी के फेर में फंसे अंग्रेज। अक्षर पटेल ने पहले ही ओवर में 2 विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। अश्विन और अक्षर की फिरकी पर नाचते रहे अंग्रेज और महज 81 के स्कोर पर पूरी टीम ऑलआलट हो गई। दूसरी पारी में अक्षर ने 5 और अश्विन ने 4 विकेट लिए। जीत के साथ ही भारत के लिए इस ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया पहला मुकाबला इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।