भारत और चीन के बीच 10वें दौरे की वार्ता आज है। लद्दाख में जारी सीमा विवाद के बीच दोनों देश बैठक में सैनिकों को पूर्वी लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स, गोगरा और देपसांग क्षेत्रों से हटाने पर चर्चा करेंगे। दावा किया जा रहा है कि भारत और चीन दोनों ने पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारों से सैनिकों की वापसी करा ली है। ये बैठक एलएसी पर चीन की तरफ मोल्दो सीमा बिंदु पर होगी। बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी। भारत की ओर से बैठक का नेतृत्व लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन करेंगे, जो लेह स्थित 14वीं कोर के कमांडर हैं। वहीं चीन की ओर से बैठक का नेतृत्व मेजर जनरल लिउ लिन करेंगे, जो चीनी सेना के दक्षिणी शिनजियांग सैन्य जिले के कमांडर हैं। भारत और चीन के बीच ये बैठक ऐसे वक्त हो रही है जब दोनों देशों के बीच डिसइंगेजमेंट समझौता का पहला चरण पूरा हो गया है। कोर कमांडर स्तर के दसवें दौर की बैठक दूसरे चरण के डिसइंगेजमेंट पर भी दोनों देश चर्चा करेंगे।