सुब्रमण्यन स्वामी ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना

BJP’s Rajya Sabha MP Subramanian Swamyबीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि इस मुद्दे पर जनता की राय एक है कि कीमतों में हो रही बढ़ोतरी एक तरह से शोषण करने वाली है, इसलिए सरकार को पेट्रोल-डीजल से लेवी को हटाना चाहिए। सुब्रमण्यन स्वामी ने ट्वीट कर कहा है, ‘लोगों की आवाज शायद ही स्पष्ट और बुलंद हो, लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में होने वाले वृद्धि को लेकर आम जनता की राय एक है कि तेल की बढ़ती कीमतें शोषण करने वाली हैं, इसलिए सरकार को लीवेज हटाना चाहिए। स्वामी ने दो हफ्ते पहले भी मोदी सरकार पर कसा था तंज आपको बता दें कि सुब्रमण्यन स्वामी ने 2 हफ्ते पहली भी तेल की कीमतों में हुए इजाफे को लेकर केंद्र सरकार को घेरा था। स्वामी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि रावण के देश श्रीलंका में पेट्रोल 51 रुपए प्रति लीटर है, वहीं सीता के देश में पेट्रोल 53 रुपए प्रति लीटर है वहीं राम जी के देश भारत में पेट्रोल 93 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

 

Leave a Reply