विकास योजनाओं के पिटारे के साथ होगा मोदी का बंगाल,असम दौरा

पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर प्रधानमंत्री जायेंगे जहां वह कई विकास योजनाओं का शुभारंभ करेंगे और कई नई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। श्री मोदी असम के सिलापाथर में आयोजित समारोह में तेल और गैस क्षेत्र की महत्वपूर्ण योजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी वक्तव्य के मुताबिक श्री मोदी समारोह के दौरान नये इंजीनियंरिंग कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे और नये कॉलेज की आधारशिला भी रखेंगे। असम में श्री मोदी इंडियन आयल की बोंगाईगांव रिफाइनरी में इंडमैक्स इकाई का, डिब्रूगढ़ में आयल इंडिया लिमिटेड के सेकेंडरी टैंक फार्म और तिनसुकिया के हेबेड़ा गांव में एक गैस कंप्रेसर स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। वह धेमाजी इंजीनियंरिंग कॉलेज का भी उद्घाटन करेंगे और सुआलूची इंजीनियंरिंग कॉलेज के लिए आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार ने कहा कि ये परियोजनाएं ऊर्जा सुरक्षा और समृद्धि के युग की शुरूआत करेंगी और स्थानीय युवाओं के लिए अवसर के उज्ज्वल रास्ते खोलेंगे। ये परियोजनायें पूर्वी भारत की सामाजिक-आर्थिक प्रगति के लिए ‘पूर्वाेदय’ के श्री मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप हैं। बयान में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नोआपाड़ा से दक्षिणेश्वर तक मेट्रो रेलवे के विस्तार का उद्घाटन करेंगे और इस सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे।  प्लेटफॉर्म का निर्माण करके पुनर्विकास किया गया है।

Leave a Reply