Mamta Banerjee’s nephew Abhishek Banerjee ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी द्वारा दायर मानहानि के मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक विशेष अदालत ने तलब किया है। कोर्ट ने क्रेंद्रीय मंत्री अमित शाह को अदालत में 22 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि अगस्त 2018 की रैली के दौरान अमित शाह ने अभिषेक बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद टीएमसी सांसद ने केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ कोर्ट में मानहानि की याचिका दायर की थी। मानहानि के मामले में सांसदों और विधायकों के लिए विशेष अदालत ने गृह मंत्री अमित शाह को 22 फरवरी को कोर्ट में पेश होने के लिए समन भेजा है। अभिषेक बनर्जी की तरफ को कोर्ट में दायर की गई मानहानि याचिका में कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता में एक रैली के दौरान कहा था कि नारद, शारदा, रोज वैली, सिंडिकेट्स करप्शन, भतीजों का करप्शन, ममता बनर्जी के भ्रष्टाचार की लिस्ट है। याचिका में अमित शाह के एक अन्य आरोप का भी जिक्र किया गया है। अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए रैली में कहा था, बंगाल के गांवों के निवासियों के पास पैसा, आपके गांव में पहुंचा? कृपया जोर से कहें, क्या पैसा आपके गाँव में पहुंचा है? पीएम मोदी ने जो पैसा भेजा था कहां गया? 3,59,000 करोड़ रुपए कहां गए? यह भतीजे और सिंडिकेट को उपहार में दिया गया है। यह तृणमूल कांग्रेस द्वारा भ्रष्टाचार की वेदी पर बलिदान किया गया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल स्थित एमपी और एमएलए मामलों की स्पेशल कोर्ट ने अमित शाह को यह समन भेजा है।