नहर में गीरी बस, 45 लोगों की मौत

मध्यप्रदेश में यात्रियों से भरी एक बस नहर में गिर गई, जिससे 20 महिलाओं एवं एक बच्चे सहित 45 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, हादसे के बाद सात लोग तैरकर नदी से बाहर आ गए। इस घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए गये हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि बचाव कार्य अब समाप्त हो गया है। 24 पुरुष, 20 महिलाएं और 1 बच्चे के शव को हम निकाल चुके हैं। नहर में बांध के पानी को आने से बंद किया गया फिर बस निकाली गई। अब तक बस का अनियंत्रित होना ही हादसे का कारण लग रहा है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। 5 लाख रुपये मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पीड़ित परिवारों को देंगे। अभी के लिए 10,000 रुपये दिए गए हैं। घायलों का निशुल्क इलाज किया जाएगा।
हादसे के बाद सात लोग तैरकर सुरक्षित नदी से बाहर आ गये हैं। इसी बीच, संभागीय आयुक्त (रीवा) राजेश जैन ने मीडिया को बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और बाद में उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ और नहर में करीब 25 फुट पानी था। जैन ने बताया, ‘’घटना के संबंध में मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए गये हैं।’’ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सीधी की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर मैं लगातार प्रशासन और राहत कार्य में जुटे लोगों के संपर्क में हूं। मन बहुत व्यथित है।

Leave a Reply