उत्तराखंड में 90 हजार से अधिक को लग चुकी वैक्सीन

बुधवार को 525 स्वास्थ्य कर्मियों व 4599 फ्रंटलाइन वारियर्स का टीकाकरण

देहरादून। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वारियर्स को वैक्सीन लगाने का अभियान जारी है। बुधवार को भी अलग—अलग जनपदों में वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए 117 सेंटरों पर 5124 लोगों को टीका लगाया गया। इनमें 525 स्वास्थ्य कर्मी और 4599 फ्रंटलाइन वारियर्स शामिल रहे। इस तरह प्रदेश में अब तक 90 हजार 283 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज हरिद्वार में सबसे अधिक 29 सेंटरों पर 909 फ्रंटलाइन वारियर्स को टीका लगाया गया। देहरादून में 18 सेंटरों पर 46 स्वास्थ्य कर्मियों और 613 फ्रंटलाइन वारियर्स को वैक्सीन लगाई गई। इसके अलावा नैनीताल में 16, अल्मोड़ा में 14 और ऊधमसिंहनगर में 12 सेंटरों पर टीकाकरण अभियान चला है।

Leave a Reply