उमा भारती ने दी चेतावनी  कहा, त्रासदी चिंता का विषय

  • जल प्रलय में अब तक करीब 10 लोगों की मौत
  • साथ ही करीब 170 लोग लापता

Glacier ग्‍लेशियर टूटने की  इस घटना पर पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती  ने  कहा कि ग्लेशियर टूटने के कारण हुई त्रासदी चिंता का विषय होने के साथ-साथ चेतावनी भी है. उन्होंने कहा कि मंत्री रहते हुए वह गंगा और उसकी मुख्य सहायक नदियों पर बांध बनाकर पनबिजली परियोजनाएं लगाने के खिलाफ थीं.  ट्वीट में उन्होंने कहा कि ग्लेशियर टूटने से पनबिजली परियोजना को नुकसान पहुंचा है और भीषण त्रासदी आई है. उन्होंने कहा कि हिमालय के ऋषि गंगा में हई यह त्रासदी चिंता का विषय होने के साथ-साथ चेतावनी भी है. उन्होंने लिखा है, ‘इस संबंध में मैंने अपने मंत्रालय की तरफ से हिमालय उत्तराखंड के बांधों के बारे में जो हलफनामा दिया था उसमें यही आग्रह किया था कि हिमालय एक बहुत संवेदनशील स्थान है इसलिये गंगा एवं उसकी मुख्य सहायक नदियों पर पनबिजली परियोजना नहीं बनने चाहिए.

Leave a Reply