कपिल सिब्बल ने दिया कांग्रेस पार्टी में सबसे ज्यादा चंदा

Kapil Sibalकपिल सिब्बल ने पार्टी कोष में तीन करोड़ रुपए का योगदान दिया। वर्ष 2019-20 में कांग्रेस को मिले योगदान राशि की रिपोर्ट को निर्वाचन आयोग ने सार्वजनिक किया है।रिपोर्ट के मुताबिक, आईटीसी और इससे जुड़ी कंपनियों ने 19 करोड़ रुपए का चंदा दिया, जबकि प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट ने 31 करोड़ रुपए का चंदा दिया। कानून के तहत राजनीतिक पार्टियों के लिए जरूरी है कि वह 20,000 रुपए से अधिक चंदा देने वाले व्यक्तियों, कंपनियों इलेक्टोरल ट्रस्ट और संगठनों के बारे में जानकारी दे।एक अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 के बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 1,08,000 रुपए, जबकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 54,000 और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 50,000 रुपए चंदा दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.