दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध

गाजियाबाद: Strict security arrangements along the Delhi-Uttar Pradesh borderदिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध देखे गए, जहां हजारों किसान केन्द्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ नवंबर से प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली के बाहरी इलाके गाजीपुर में प्रदर्शन स्थल पर पांचवें दिन भी इंटरनेट सेवाएं बाधित रहीं। गाजियाबाद पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई- से कहा कि ऑनलाइन संपर्क सुविधाएं बहाल कर दी गई हैं लेकिन इसमें कुछ परेशानियां पेश आ सकती हैं। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कहा था कि सिंघू, टीकरी तथा गाजीपुर सीमाओं और इसके आसपास के इलाकों में 29 जनवरी रात 11 बजे से 31 जनवरी रात 11 बजे तक इंटरनेट सेवाएं प्रभावित रहेंगी। बाद में पाबंदी को दो फरवरी रात 11 बजे तक बढ़ा दिया गया था।गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने  कहा कि फिलहाल इन तीनों स्थानों पर इंटरनेट पाबंदी को नहीं बढ़ाया गया है। भारतीय किसान यूनियन के मेरठ जोन के अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि बुधवार तड़के यूनियन के नेता राकेश टिकैत और अन्य समर्थकों के साथ हरियाणा के जींद के लिये रवाना होने से पहले तक गाजीपुर में इंटरनेट काम कर रहा था।

Leave a Reply