रोजगार बढ़े,किसानों को मिले राहत: राहुल 

नयी दिल्ली: Former Congress president Rahul Gandhi tweeted about the budgetकांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बजट को लेकर ट्वीट किया है और केंद्र सरकार को सुझाव दिया है। राहुल ने मांग की है कि आज के बजट में किसानों को राहत दी जाए। साथ ही साथ एमएसएमई पर ध्यान दिया जाए और रोजगार को बढ़ाया जाए। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में भी सुधार की मांग की है। उन्होंने कहा है कि रक्षा खर्च में भी बढ़ोतरी की जाए। माना जा रहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने वादे का अलग हटके बजट पेश करने वाली हैं। इस बजट से उम्मीद की जा रही है कि इसमें महामारी से पीड़ित आम आदमी को राहत दी जायेगी। साथ ही स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे और रक्षा पर अधिक खर्च के माध्यम से आर्थिक सुधार को आगे बढ़ाने पर अधिक ध्यान दिये जाने की भी उम्मीद की जा रही है। यह एक अंतरिम बजट समेत मोदी सरकार का नौवां बजट होने वाला है।

Leave a Reply