बजट: डेढ हजार विद्यालयों में होगा गुणात्मक सुधार

नयी दिल्ली:Mrs. Sitharaman presented the budget for the year 2021-22 श्रीमती सीतारमण ने  वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते हुए कहा कि जिन पंद्रह हजार से अधिक विद्यालयों में सुधार किया जाएगा वे अपने अपने क्षेत्र में उदाहरणपरक विद्यालय के रूप में उभरकर आयेंगे और अन्य विद्यालयों को भी सहारा देंगे तथा मार्गदर्शन करेंगे ताकि इस नीति के आदर्श को प्राप्त किया जा सके।  गैर सरकारी संगठनों/ निजी स्कूलों/राज्यों के साथ भागीदारी में एक सौ नये सैनिक स्कूल स्थापित किये जाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि उन्होंने भारतीय उच्चतर शिक्षा आयोग गठित करने के बारे में उल्लेख किया थे। उसे क्रियांवित करने के लिए इस वर्ष कानून बनाया जाएगा। यह एक छत्रक निकाय होगा जिसमें निर्धारण, प्रत्यायन, विनिमयन और फंडिग के लिए चार अलग अलग घटक होंगे। उन्होंने कहा कि अधिकतकर शहरों में विभिन्न प्रकार के अनुसंधान संस्थान, विश्वविद्यालय और कालेज होते हैं जिनकों सरकार से सहायता प्राप्त होती है। ऐसे नौ शहरों में औपचारिक रूप से छत्रक संरचनाओं की स्थापना की जाएगी ताकि इन संस्थानों के बीच बैहतर समन्वय स्थापित हो सके और साथ ही साथ इनकी आंतरिक स्वायत्तता भी बरकार रखी जा सके। इस उद्देश्य के लिए एक ग्लू ग्रांट अलग से रखा जाएगा।

Leave a Reply