नयी दिल्ली :One and a half percent in the defense sector in the government’s general budget for the year 2021-22 सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के आम बजट में रक्षा क्षेत्र में डेढ प्रतिशत की मामूली बढोतरी करते हुए कुल चार लाख 78 हजार 195. 62 करोड़ रूपये का आंवटन किया है जबकि पिछले वर्ष यह राशि चार लाख 71 हजार 378 करोड़ रूपये थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में आम बजट पेश करते हुए कहा कि रक्षा क्षेत्र के लिए कुल 4 लाख 78 हजार 195. 62 करोड़ रूपये का आवंटन किया गया है। इसमें से तीन लाख 37 हजार 961.49 करोड़ रूपये राजस्व के लिए तथा एक लाख 40 हजार 234.13 करोड़ रूपये पूंजीगत व्यय के लिए आवंटित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि रक्षा बजट का एक लाख 15 हजार 850 करोड़ रूपये का हिस्सा पेंशन के लिए होगा। कुल बजट में करीब सात हजार करोड रूपये की मामूली बढोतरी की गयी है। यदि पेंशन के लिए आवंटित राशि को हटा दिया जाये तो रक्षा क्षेत्र के लिए बजट केवल तीन लाख 63 हजार करोड़ रूपये के आस पास बचता है। वर्ष 2020-21 के संशोधित अनुमानों की तुलना में पूंजीगत व्यय में भी केवल 0.4 फीसदी की बढोतरी की गयी है। रोचक बात यह है कि इस बार पेंशन पर होने वाले खर्च में करीब 18 हजार करोड़ रूपये की कमी का लाभ उठाते हुए इस राशि से पूंजीगत व्यय की राशि में इजाफा किया गया है। बजट राशि में सेना को 36 हजार 481 करोड़ रूपये , नौसेना को 33 हजार 253 करोड और वायु सेना के लिए 53 हजार 214 करोड रूपये का आवंटन किया गया है।