ईटानगर : आपसू ने अरुणाचल प्रदेश के सुबनसिरी जिले के भारतीय हिस्से में चीन की ओर से गांव के निर्माण संबंधी रिपोर्ट के विरोध में प्रदर्शन किया और धरना दिया। आपसू की ओर से चीन की इस बेजा हरकत के विरोध में राज्य व्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत यहां इंदिरा गांधी पार्क में धरना दिया और प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारी बैनर और तख्तियां लिये ‘चीन वापस जाओ-वापस जाओ’ के नारे लगा रहे थे। आपसू के महासचिव तोबोम दाई ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ हम अरुणाचल प्रदेश की जमीन पर पड़ोसी चीन के बार-बार के दावे को साफ तौर पर खारिज करते हैं। हम केंद्र और राज्य सरकारों से इस मसले पर कड़े कदम उठाने की अपेक्षा करते हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘ यह कोई नया मुद्दा नहीं है क्योंकि यह कई सालों से घिसट रहा है। हमने पिछली कांग्रेस सरकार और अब केंद्र में भारतीय जनता पार्टी को देखा है। जब भी चीन का मुद्दा आता है, तो उनका दृष्टिकोण आधा-अधूरा और प्रभावहीन होता है।’’ छात्र नेता ने कहा कि वे केंद्र से अरुणाचल प्रदेश के लिए एक पैकेज की घोषणा की मांग करते हैं ताकि सीमावर्ती राज्य में विकास की गति तेज हो सके। आपसू के अध्यक्ष हावा बागांग ने कथित तौर पर गांव की स्थापना को लेकर चीन की तीखी आलोचना की। उन्होंने जोर दिया, सीमावर्ती क्षेत्रों को विकसित करना बहुत ही महत्वपूर्ण है।