किसान नेताओं ने जारी किए निर्देश, शांतिपूर्ण होगी ट्रैक्टर रैली

  •  किसी के पास नहीं होने चाहिए हथियार
  •  परेड शुरू करने के लिए तीन स्थान तय
  • परेड के दौरान किसान नेता सबसे आगे चलेंगे

नयी दिल्ली:Farmer leaders from people attending Republic Day tractor parade गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर परेड में शामिल होने वाले लोगों से किसान नेताओं ने 24 घंटे के लिए राशन उपलब्ध रखने के साथ ही परेड के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की। किसी के पास भी कोई हथियार या शराब नहीं होनी चाहिए। भड़काऊ संदेश वाले बैनर की अनुमति नहीं दी जाएगी। परेड शुरू करने के लिए तीन स्थान तय किए गए हैं जिनमें सिंघू, टीकरी एवं गाजीपुर बॉर्डर शामिल हैं। परेड के दौरान किसान नेता अपनी कार में सबसे आगे चलेंगे। प्रत्येक ट्रैक्टर पर तिरंगा झंडा लगा रहेगा और इस दौरान लोक संगीत एवं देशभक्ति गीत बजेंगे। प्रत्येक ट्रैक्टर पर केवल पांच लोगों के सवार होने की अनुमति रहेगी। एक किसान नेता ने कहा कि ठंड को देखते हुए सभी अपनी जैकेट एवं कंबल आदि साथ रखें और सभी को अपनी परेड की शुरुआत के स्थान पर वापस आना है।

Leave a Reply