बीमार दंपत्ति को बेघर करने की शिकायत राष्ट्रपति को भेजी

हल्द्वानी : एक बीमार दंपति को नगर निगम द्वारा घर से बेदखल करने से नाराज भीम फोर्स ने राष्ट्रपति से मदद की अपील की है। फोर्स ने यह मदद की अपील सिटी मजिस्टे्रट प्रत्यूष सिंह के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में की है। ज्ञापन में कहा गया है कि सत्येंद्र के परदादा और कई लोगों को 1962 में हरिजन कल्याण विभाग ने मकान बनवा कर दिए थे। मकान मैला ढोने वाले लोगों की स्थिति में सुधार लाने के लिए दिया गया था। फोर्स का कहना है कि तब से ही सत्येंद्र के दादा, पिता और अब वे इसी मकान का उपभोग कर रहे हैं। इस बीच निगम इस मकान को अपना बता रहा है और उसने सत्येंद्र को बेघर कर दिया है। फोर्स ने राष्ट्रपति से त्वरित हस्तक्षेप की मांग की है।

Leave a Reply