किसानों के समर्थन में राजधानी में उबाल

  • ट्रैक्टर लेकर शहर आने पर नोकझोंक
  • कई जगह पुलिस हलकान
  • शहर के सभी प्रवेश मार्गों पर पुलिस सतर्क, विशेष तैनाती

देहरादून: एक तरफ जहां Agricultural law 23D-15कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर देश की राजधानी दिल्ली की सीमा पर आंदोलन चल रहा है, वहीं शनिवार को राजधानी देहरादून में भी किसान के समर्थकों ने अपना दम दिखाया है। विभिन्न संगठनों ने किसान आंदोलन का समर्थन देते हुए शहर में प्रवेश की कोशिश की। कुछ लोगों की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई तथा कुछ संगठन के सदस्यों को पुलिस ने शहर के प्रवेश सीमा पर उन्हें रोक दिया। शहर के विभिन्न इलाकों में इस विषय को लेकर गहमागहमी देखने को मिली। ज्यादातर विपक्षी दलों द्वारा समर्थित विभिन्न संगठनों ने इसमें हिस्सा लिया। शहर के विभिन्न इलाकों से किसानों के मुद्दे को लेकर रैली के रूप में प्रवेश करने के सूचना के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए। पुलिस ने आननफानन में शहर के चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी। इसका असर शहर के आवागमन पर भी देखने को मिला।

Leave a Reply