पटना: Bihar Legislative Councilबिहार विधान परिषद की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए राजग के उम्मीदवार सैयद शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। हुसैन और सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में पटना के प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष अपनी नामजदगी का पर्चा भरा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा नामांकनमें के समय उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित बिहार के अन्य मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री कुमार नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजग के चारों घटक दल मिलजुल कर काम कर रहे हैं। सभी दल एकजुट होकर सरकार का सहयोग कर रहे हैं। बिहार विधान परिषद के उपनिर्वाचन के लिए सैयद शाहनवाज हुसैन एवं मुकेश सहनी को राजग का उम्मीदवार बनाया गया है। इसके लिए मैं इन दोनों को विशेषतौर पर बधाई देता हूं। श्री कुमार ने कहा कि हम सब एकजुटता के साथ काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द ही होगा।