लेट पहुंची ट्रेन चार सौ ज्यादा परीक्षा देने से वंचित रहे

रांची : ट्रेन की लेट-लतीफी के कारण शनिवार को रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी परीक्षा में 400 से अधिक परीक्षार्थी शामिल नहीं हो सके। दरअसल, रेलवे की परीक्षा दो पाली में होनी थी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक थी। इसके लिए परीक्षा केंद्र पर प्रवेश का समय सुबह नौ से 10 बजे तक दिया गया। लेकिन, शनिवार की 2.45 घंटे की विलंब से सुबह 10.15 बजे पटना-हटिया ट्रेन रांची स्टेशन पर पहुंची।ट्रेन में सवार परीक्षार्थी हताश-परेशान रांची स्टेशन से बाहर आये और परीक्षा केंद्र पर जाने के लिए इधर-उधर भागते दिखे। लेकिन, जब परीक्षार्थियों को लगा कि परीक्षा केंद्र स्टेशन से काफी दूर है और वह नहीं पहुंच सकते हैं, तो वह पार्किंग में बैठ कर निराश होकर गये। ये परीक्षार्थी झारखंड के अलावा बिहार के थे। परीक्षार्थियों ने बताया कि पहाड़पुर स्टेशन से आगे बढ़ते ही ट्रेन के इंजन में कुछ खराबी आ गयी। वहीं, ट्रेन की डी-4 बोगी में धुआं भर गया। इस कारण ट्रेन वहां आधा घंटा तक रोकी गयी। इसके बाद ट्रेन कोडरमा स्टेशन पहुंची। वहां ट्रेन करीब दो घंटे तक रुकी रही, इस दौरान इंजन में आयी खराबी को दूर किया गया। इसके बाद ट्रेन रांची के लिए रवाना हुई। वहीं, सीपीआरओ नीरज कुमार ने कहा कि ट्रेन में खराबी आ गयी थी। इस कारण ट्रेन विलंब से सुबह 10.15 बजे पहुंची।

Leave a Reply