ब्रिस्बेन :India and Australia भारत और आस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर कुछ दर्शकों ने नस्लीय टिप्पणी की। इससे पहले सिडनी टेस्ट के दौरान सिराज पर नस्लीय टिप्पणी की गयी थी जिसके बाद बीसीसीआई ने इस पर कड़ी आपत्ति जतायी थी। कुछ दर्शकों ने सिराज के अलावा वॉशिंगटन सुंदर के लिए भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। सुंदर ने इस मुकाबले से टेस्ट में पदार्पण किया है। हालांकि टीम प्रबंधन ने ना तो इस मामले की पुष्टि की है और ना ही मैच रेफरी से इसकी आधिकारिक तौर पर शिकायत की है। सिडनी मार्निंग हेराल्ड ने केट नाम के दर्शक के हवाले से लिखा, मेरे पीछे बैठे लोग लगातार सुंदर और सिराज को ग्रब बुला रहे थे। उन्होंने सिराज से कुछ कहना शुरू किया और यह सिडनी की तरह ही कुछ था। एक समय उनमें से एक आदमी चिल्ला रहा था सिराज हमारी तरफ हाथ हिलाओ, सिराज तुम ग्रब हो।