देश के आठ राज्यों में फैला बर्ड फ्लू

नयी दिल्ली : Bird flu outbreak has been confirmed in eight states of Uttar Pradesh, Delhi, Haryana, Himachal Pradesh, Madhya Pradesh, Gujarat, Rajasthan and Kerala. देश के आठ राज्यों उत्तर प्रदेश , दिल्ली ,हरियाणा , हिमाचल प्रदेश , मध्य प्रदेश, गुजरात ,राजस्थान और केरल में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि हो गई है । हरियाणा के पंचकूला के दो पोल्ट्री फार्म , मध्य प्रदेश के शिवपुरी,राजगढ़, अगर और विदिशा जिले के प्रवासी पक्षियों में,उत्तर प्रदेश के कानपुर जैविक उद्यान में ,राजस्थान के प्रतापगढ़ और दौसा जिले में बर्ड फ्लू फैलने के मामलों की पुष्टि हो गई है । पशुपालन विभाग ने इन राज्यो को बीमारी की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पोल्ट्री और पक्षियों के मारने की सूचना आई है । राज्य में आपात स्थिति से निपटने के लिए टीम गठित की गई है और नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है । दिल्ली के संजय झील में पहले बत्तखों के मारने की सूचना मिली थी । नमूनों को जांच के लिए जालंधर भेजा गया था। पार्कों और झील में मृत पाये गये कौवौं और बत्तखों की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार मरे हुए कौवों और बतखों के आठ नमूनों की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है है। पशुपालन विभाग के अनुसार संजय झील में मृत पाए गए बतख और मयूर विहार के पार्क के कौवों में बर्ड फ्लू पाया गया है। दिल्ली सरकार ने राजधानी में बर्ड फ्लू की आशंका में पूर्वी दिल्ली स्थित मुर्गा मंडी को नौ जनवरी को ही दस दिन के लिये बंद कर दिया था और जीवित पक्षियों के राजधानी में लाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। मुख्यमंत्री  केजरीवाल ने कहा है कि बर्ड फ्लू को लेकर दिल्ली सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है ।

Leave a Reply