काबुल : अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में एक अफगान सैनिक राष्ट्रीय सेना के सात जवानों की हत्या कर सुरक्षा चौकी छोड़कर भाग गया। सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सैनिकों को जहर दिया गया था और पिस्तौल से गोली मारी गई थी। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद हथियार और गोला-बारूद लेकर भाग गया। गजनी प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि की है। सैनिकों को कैसे और क्यों मारा गया इस बारे में विस्तार से नहीं बताया गया है। प्रांतीय परिषद के सदस्य हसन रजा यूसुफी ने संवाददाताओं को बताया कि हमलावर एक घुसपैठिया था जो अपने दोस्तों की हत्या कर भाग गया। आतंकवादी संगठन तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए एक बयान में कहा कि उन्होंने गजनी में सात सैनिकों को मार दिया है और एक को पकड़ लिया है। इसके अलावा, एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि अफगान सुरक्षा बलों ने मंगलवार को अशांत हेलमंड प्रांत में विस्फोटक ले जा रहे एक तालिबान वाहन को नष्ट कर दिया।