70 फीसदी प्रभावकारी है ऑक्सफोर्ड-एस्‍ट्राजेनेका वैक्‍सीन

नई दिल्ली: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्‍ट्राजेनेका की वैक्‍सीन कोरोना संक्रमण से बचाव में 70 फीसदी तक असरदार है। कंपनी की ओर से सोमवार को कहा गया है कि तीसरे फेज के ट्रायल में पता चला है कि यह वैक्‍सीन कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव में 70 फीसदी से ज्यादा प्रभावकारी है। वहीं दो डोज के रेजीमेन में दिखा है कि यह 90 फीसदी असरकारक है। एस्‍ट्राजेनेका-ऑक्‍सफोर्ड ने कहा है कि आधी डोज में दिए जाने पर वैक्सीन 90 फीसदी प्रभावी रही। पूरी डोज दिए जाने पर 62 फीसदी और फिर दो फुल डोज देने पर वैक्सीन 70 फीसदी असरदार रही। अलग-अलग डोज में दिखा अलग असर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्‍ट्राजेनेका की और से जारी बयान में कहा गया है कि उनकी वैक्सीन अ‍ेऊ1222 की हाफ डोज ने 90 फीसदी असर दिखाया। इसके एक महीने बाद पूरी खुराक दी गई, जिसमें 62 फीसदी असर दिखा। दो तरह की डोज के आंकड़े एक साथ रखने पर वैक्‍सीन 70 फीसदी असरदार रही। वहीं अलग-अलग करने पर वैक्‍सीन 90 फीसदी तक असरदार रही है।

 

Leave a Reply