विधानपरिषद के आठ नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ

  • 23 से 27 तक चलेगा विधानसभा का सत्र
  • – नंद किशोर यादव का अध्यक्ष बनना तय
 पटना : रविवार को विधान परिषद सभागार में विधानपरिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को दिलाई गई।शपथ ग्रहण समारोह में कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने आठ नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई।इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद समेत अन्य मंत्री विधायक भी मौजूद रहे। सबसे पहले नीरज कुमार ने शपथ ली। इसके बाद देवेश चंद्र ठाकुर ने दूसरे नम्बर पर तो सर्वेश कुमार ने तीसरे नंबर पर शपथ ग्रहण की। उसके बाद डॉ एनके यादव, नवल किशोर यादव, केदारनाथ पांडेय, संजय कुमार सिंह और सबसे आखिर में मदनमोहन झा ने शपथ ली। मदनमोहन झा ने मैथिली में  तो  बाकी सदस्यों ने हिंदी में शपथ ली। नई विधानसभा का पहला सत्र 23 नवंबर से शुरू होने जा रहा है, जो 27 नवंबर तक चलेगा। नव निर्वाचित विधायकों के स्वागत के लिए विधानसभा को तैयार किया जा रहा है।कोरोना के खतरे को देखते हुए सत्र का आयोजन सेंट्रल हाल में किया जाएगा। सुरक्षा के लिहाज से विधानसभा और विधान परिषद के पूरे परिसर को सैनिटाइज किया गया है। शुरू के दो दिन यानी 23 और 24 नवंबर को प्रोटेम स्पीकर नये विधायकों को शपथ दिलाएंगे। उसके बाद 25 नवंबर को नए अध्यक्ष का चुनाव होगा। इस बार भाजपा के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव को अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी मिलना तय माना जा रहा है।

Leave a Reply