जीतनराम मांझी ने ली प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ

  • राज्यपाल फागू चौहान ने दिलाई शपथ
 पटना : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज राजभवन में प्रोटेम स्पीकर(Chief Minister Jeetan Ram Manjhi today pro tem speaker at Raj Bhavan) पद की शपथ ली। राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें शपथ दिलाई। बताते चलें स्पीकर का चुनाव होने के बाद वह इस पद से हट जाएंगे। मांझी अब नये सत्र में 23 व 24 नवंबर को सभी नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होने तक वे प्रोटेम स्पीकर के रूप में सदन का संचालन करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव 25 नवम्बर को होना है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पटना साहिब से विधायक नंद किशोर यादव का विधानसभा अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। राजभवन में हुए सादे समारोह में शपथ लेने के बाद जीतन राम मांझी विधानसभा पहुंचे जहां विधानसभा सचिव ने स्वागत किया।  मांझी ने कहा कि पिछले 34 सालों से सदन का सदस्य हूं इसलिए वरिष्ठता के आधार पर मुझे प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। जबतक विधान सभाध्यक्ष नहीं बनाये जाते नए सदस्यों को शपथ दिलाने का काम करुंगा। सौभाग्य है जहां 34 साल रहे वहां इस पद पर बैठने का मौका मिला।
गौरतलब है  कि बिहार विधानसभा और विधान परिषद का सत्र 23 नवंबर से 27 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान पहले दो दिन नए निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही 25 नवंबर को नए स्पीकर भी इस दौरान पद ग्रहण करेंगे। इसके अगले दिन 26 को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। 27 को राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद और सरकार का उत्तर होगा।

Leave a Reply