मच्छरों के प्रकोप बढ़ने से मलेरिया के चपेट में आने लगे लोग

संवाददाता
रांची: प्रखंड के शहरी और ग्रामीण इलाकों में इन दिनों मच्छरों की अप्रत्याशित वृद्धि ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है।जिससे मच्छर के काटने से लोग मलेरिया बुखार के चपेट में आने लगे हैं। बता दें कि काफी दिनों से डीटीटी दवा की छिड़काव नहीं किए जाने से गांवों में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है।हरिहरगंज और पीपरा प्रखंड के गांवों में अब तक डीडीटी दवा का छिड़काव नहीं किया गया है। शहरवासी छोटेलाल गुप्ता, पवन कुमार, रंजीत कुमार, राजू कुमार सहित कई लोगों ने बताया कि इस वर्ष अच्छी बारिश होने के बाद शहर के अधिकांश नालियां जाम तो रही ही उसमें कचड़ा के कारण गंदगी युक्त जल-जमाव होने के कारण मच्छर पनप रहे हैं।

जिससे मलेरिया जैसे भयानक बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। बताया जाता है कि ग्राम स्वास्थ्य समितियों की नकारात्मक कार्यशैली रहती है।जो अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में नाकाम रहते हैं। डीडीटी छिड़काव के लिए पर्याप्त पैसे या नहीं यह किसी जन प्रतिनिधियों को भी पता नहीं रहता। अगर इस कार्य हेतु कोई राशि आती भी होंगी तो कहीं भी इस बाबत खर्च न कर राशि की दुरुपयोग कर ली जाती है। ऐसा कई ग्रामीणों का कहना है।, उनका कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह जानकारी रहती है। किन्तु इस पर वे कोई ध्यान नहीं देते।ग्रामीणों ने जिले के सिविल सर्जन से सभी गांव-टोलों और शहरी क्षेत्र में अविलंब मच्छररोधी दवा छिड़काव कराने की मांग की है।

Leave a Reply