हरियाणा से पंजाब में ब्लैक की जा रही यूरिया

चंडीगढ़: हरियाणा में लॉकडाउन के दौरान जहां पंजाब और हरियाणा के बीच गठजोड़ कर शराब घोटाला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया वहीं अब दोनों राज्यों के डीलरों द्वारा मिलीभगत कर खाद की कालाबाजारी करने के गोरखधंधे का भी खुलासा हुआ है। इन दिनों पंजाब में माल गाड़ियां नहीं जा रहीं तो वहां यूरिया की कमी हो रही है जिसके चलते हरियाणा के डीलर पंजाब में अंबाला के हिस्से की सप्लाई करने में लगे हैं ताकि महंगे दामों पर यूरिया बेच सकें। कृषि विभाग का कहना है यह सब उनकी जानकारी के बिना चल रहा था जिस डीलर के पास सप्लाई आई थी उसका लाइसेंस रद्द किया जाएगा व कानून कार्यवाई की जाएगी। किसान आंदोलन के चलते पंजाब में यूरिया की कमी का फायदा उठाकर डीलर यूरिया को ब्लैक कर हरियाणा से पंजाब पहुंचा रहे हैं। देर रात अंबाला में कृषि विभाग ने ऐसे ही लोगों पर काबू 3 ट्रक, 1 ट्राला व 1 ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में ले पुलिस के हवाले किए। जिनमें यूरिया के बैग लदे थे। हरियाणा नम्बर के ट्रकों से यूरिया पंजाब नम्बर की गाड़ियों में लोड किया जा रहा था लेकिन जैसे कृषि विभाग ने देर रात अंबाला की अनाज मंडी में दबिश दी तो सभी मौके से भागने में कामयाब रहे। लेकिन पंजाब की एक फर्म के मुनीम को काबू कर लिया गया। जिसने पूरे मामले से खुद को अनजान बताया और इतना कहा कि यह पंजाब के जमीदारों को सप्लाई किया जाना था।वहीं देर रात तक कृषि विभाग व पुलिस क्या अधिकारी कार्रवाई में जुटे रहे। कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर गिरीश नागपाल ने बताया यह यूरिया पास के प्रदेशों में भेजी जानी थी लेकिन इन्हें मौके से पकड़ लिया गया है। डीलर का लाइसेंस रद्द किया जाएगा और बनती कार्यवाई इनके खिलाफ की जाएगी। अंबाला पुलिस हेड कांस्टेबल राजीव कुमार ने बताया कि जानकारी के अनुसार यह यूरिया माल गाड़ी से यमुनानगर उतरा था वहां से यूरिया की सप्लाई अंबाला के लिए की गई। इसके लिए यमुनानगर व अंबाला के डीडीए को पूर्व सूचना देनी होती है लेकिन इसमें ऐसा नहीं किया गया। अंबाला के कृषि सेवा केंद्र के डीलर ने अंबाला से यूरिया पंजाब भेजने की डील तक कर डाली। पुलिस ने मौके 5 वाहनों को कब्जे में ले आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply