पूजा पंडाल में दिखाया गया जिनपिंग को महिसासुर

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के पंडालों में मां दुर्गा के कई रूप देखने को मिल रहे हैं। हर साल  कलाकार अपनी कला का सबसे बेहतरीन नमूना तैयार करते हैं। अक्सर पंडालों में हाल की घटना को ही थीम के तौर पर रखा जाता है।

इन सबके बीच सबसे खास नज़र आई वो मुर्शिदाबाद के एक पंडाल में देखने को मिली। इस पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ चीन के राष्ट्र पति शी जिनपिंग को दिखाया गया है। इसमें जिनपिंग को महिषासुर के रूप में हैं जिसका वध मां दुर्गा कर रही हैं। देखते ही देखते यह फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फिर हो हल्ला मचना शुरू हो गया है। हंगामे के बाद दुर्गा पूजा पंडाल के आयोजकों ने सफाई दी है। संजय चंद्रा ने शी जिनपिंग की असुरों के साथ की जा रही तुलना का खंडन किया है। उन्होंने कहा, ‘हम हर साल कई नस्लों से प्रेरित असुरों को बनाते हैं। हमने असुरों को इससे पहले यूनानियों और दक्षिण अफ्रीका से प्रेरित किया था।’

Leave a Reply