‘बदलाव पत्र’ के नाम से कांग्रेस ने जारी किया घोषणा-पत्र

किसानों के ऋण होंगे माफ
पटना : बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नीत महागठबंधन के घटक कांग्रेस ने वादा किया कि विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनी तो राज्य के किसानों के ऋण माफ करने के साथ ही बेरोजगारों को हर महीने 1500 रुपये भत्ता दिया जाएगा। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला, बिहार मामलों के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल एवं वरिष्ठ नेता राज बब्बर ने अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में विधानसभा चुनाव के लिए आज ‘बदलाव पत्र’ के नाम से पार्टी का घोषणा-पत्र जारी किया। इस मौके पर श्री सुरजेवाला ने कहा कि बिहार की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) सरकार राज्य का विकास और लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने में पूरी तरह से विफल रही है। महिलाओं के खिलाफ लगातार तेजी से बढ़ रहे अपराध, कोरोना काल में स्वास्थ्य क्षेत्र की बदहाल स्थिति, भ्रष्टाचार एवं कृषि संकट के मामले में बिहार ने नये रिकॉर्ड बनाए हैं। श्री सुरजेवाला ने घोषणा-पत्र के हवाले से कहा कि यदि बिहार में उनकी सरकार बनी तो किसानों के ऋण माफ करने के साथ ही कृषि सुधार के नाम पर बनाए गए तीन कालू कानून को विधानसभा के पहले ही सत्र में निरस्त करने का प्रस्ताव पेश किया जाएगा। राजीव गांधी कृषि न्याय योजना के तहत दो एकड़ तक के जमीन मालिक किसानों को वित्तीय मदद भी दी जाएगी। युवाओं को रोजगार और बेरोजगारों को हर महीने 1500 रुपये का भत्ता भी दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.