लखनऊ : रोमांचक होता जा रहा है बिहार चुनाव । तेजस्वी यादव की रैलियों में उमड़ती भीड़ ने महागठबंधन का हौसला बढ़ा दिया है, वहीं अब एनडीए की तरह से कमान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संभालने जा रहे हैं। योगी आदित्यनाथ मंगलवार और बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ मंगलवार की सुबह लखनऊ हवाईअड्डे से बिहार की राजधानी पटना के लिए रवाना होंगे। पटना से हेलीकॉप्टर से वह कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जद यू-भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा करने जाएंगे। मुख्यमंत्री की दूसरी जनसभा अरवल जिले के अरवल विधानसभा क्षेत्र में दोपहर को शुरू होगी जबकि तीसरी जनसभा रोहतास जिले के काराकाट विधानसभा क्षेत्र में होगी।
।