- शव को नदी में फेंका
- दो अपराधी गिरफ्तार , तीसरे मुख्य आरोपी की तलाश जारी
- मृतक युवक पश्चिम बंगाल का था रहने वाला
मधुबनीः मधेपुर चंद रुपयों के लिए अपहरण और फिर हत्या कर शव को कोसी नदी में फेंक देने का एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल पश्चिम बंगाल के एक फेरीवाले ने पश्चिम बंगाल के ही दूसरे फेरीवाले को चंद रुपयों की लालच में नशा खुरानी का शिकार बनाकर हत्या कर शव को कोसी नदी में फेंक दिया। भेजा थाना में चार दिनों पहले अपहरण के दर्ज कराए गये एक मामले के वैज्ञानिक अनुसंधान के दौरान हत्या का यह मामला सामने आया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि नामजद आरोपी मो0 लियाकत अली एवं उसकी निशानदेही पर धराए आरोपी मो0 अब्दुल से गहन पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान मो0 याकूब की हत्या में तीन लोगों की संलिप्तता सामने आई है।जिनमें पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रेजीनगर थाना क्षेत्र के काजीपारा गांव निवासी मो. लियाकत अली, भेजा थाना क्षेत्र के महपतिया गांव निवासी मो. कलाम उर्फ भूट्टो तथा भेजा थाना क्षेत्र के ही परबलपुर गांव निवासी मो. अब्दुल शामिल हैं। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खाने पीने की चीजों में नशा मिलाकर मृतक को पिलाने और बेहोश होने के बाद हत्या कर कोसी नदी में फेंक देने की बात स्वीकार की है। आरोपी मो0 लियाकत ने पुलिस पूछताछ में यह बताया कि 29 सितंबर को मो. याकूब को फोन कर भेजा बुलाया लेकिन उस दिन वो भेजा पहुंच नहीं पाया निर्मली में ही रुक गया। 30 सितंबर को जब वह भेजा पहुंचा तो सभी आरोपियों ने उसे अपने साथ लेकर दरभंगा जिले के किरतपुर कोसी पश्चिमी तटबंध पर गये। जहां उसे पहले खाने पीने के सामग्रियों में नशा मिलाकर पिला दिया और बेहोश होने पर उसकी हत्या कर कोसी नदी में ले जाकर फेंक दिया। मृतक मो. याकूब के पास से 70 हजार रुपए नगद और उसकी बाइक हत्यारोपियों ने ले ली। इसी मामले में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो भी वाइरल हो रहा है। जिसमें आरोपियों द्वारा 1.5 लाख रुपए नकद की मांग की जा रही है रकम नहीं देने पर अपहृत की हत्या कर देने की बात कही जा रही है।
क्या कहते हैं अधिकारी
मामले को लेकर झांझरपुर डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि मामले में पुलिस हर एंगल को खंगाल रही है। आरोपियों द्वारा मो. याकूब की हत्या कर शव को फेंक देने की बात कही जा रही है लेकिन अभी तक मृतक का शव बरामद नहीं हुआ है। साथ ही वाइरल ऑडियो की भी जांच की जा रही है। जल्द ही इस मामले से जुड़ी हर गुत्थियों को सुलझा लिया जाएगा। धराए दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में रविवार को भेज दिया गया। वहीं उन्होंने बताया कि इसमें शामिल तीसरे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।बतातें चलें कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडंगा थाना क्षेत्र के काजीसाहा गांव निवासी मो. उमर अली ने अपने छोटे भाई 25 वर्षीय मो. याकूब के हत्या करने की नियत से अपहरण कर लेने का प्राथमिकी भेजा थाना में दर्ज कराया है। मो. याकूब सुपौल जिला मुख्यालय में किराए का रूम लेकर गांव – गांव घूम कर फेरी का काम किया करता था और हत्यारोपी मो. लियाकत अली भेजा चौक पर किराए का रूम लेकर फेरी का काम करता था। जो स्थानीय दो लोगों की मदद से इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।