- उन्होंने हर वर्ग हर इलाके के विकास की चर्चा की
- सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार की चुप्पी पर लोगों को नहीं आई रास
मुंगेर /तारापुर: विधानसभा जदयू के प्रत्याशी डॉक्टर मेवालाल चौधरी के पक्ष में बुधवार को नगर के राजेन्द्र श्री कृष्ण उच्च विद्यालय मैदान पर आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहां की राज्य में विकास के नाम पर लोग अपना मत दें। उन्होंने कहा कि तारापुर विधानसभा क्षेत्र के ईमानदार प्रत्याशी डॉक्टर मेवालाल चौधरी को अपना बहुमूल्य मत देकर विधानसभा भेज कर जदयू भाजपा को एक बार फिर सरकार बनाने का मौका दें। मुख्यमंत्री निर्धारित आगमन से एक घंटा विलंब पहुंचे। मुख्यमंत्री को सुनने इलाके के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग सोशल डिस्टेंस बिना पालन किए ही एक दूसरे से चिपके के नजर आए। हालांकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से मेटल डिटेकटर द्वार से ही लोगों को प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही थी। सैनिटाइज की व्यवस्था सभा स्थल पर नहीं दिखा। सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवान मैदान के चारों ओर निगरानी में लगे। नीतीश कुमार ने कहा कि हर क्षेत्र एवं हर वर्ग का विकास जदयू भाजपा गठबंधन सरकार ने किया है। बिहार में कई मेडिकल कॉलेज खोले गए। महिलाओं को सम्मान दिया गया ।आज महिलाएं 50 प्रतिशत कार्यों में लगी हुई है ।महिलाएं के बिना समाज का उत्थान कदापि संभव नहीं है। 1 करोड़ 20लाख महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। हरियाली योजना के तहत हर खेतों में पानी पहुंचाने के लिए सरकार काम कर रही है। कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं बचा जो विकास से अछूता है । हर जाति के लोगों को सम्मान दिया गया। मेरा पूरा परिवार बिहार है। हम अपने परिवार के लिए दिन रात काम करते हैं। लोगों की सेवा करना ही मेरा परम धर्म है । किस तरह हम लोगों की सरकार ने न्याय की सरकार स्थापित की है। आप राध को नियंत्रण किया गया।बिहार में अपराध का ग्राफ पूरे देश से नीचे गिरा है। उन्होंने राजद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पति पत्नी के 15 सालों में जो विकास हुआ वह किसी से नहीं छिपा हुआ है। हम लोगों को जैसे जनता ने मौका दिया हम लोगों ने काम करके दिखाया। पहले प्रति व्यक्ति की आय ₹8000 थी और अभी हमने बढ़ाकर 34000 कर दी। शराबबंदी का महिलाओं ने जमकर तारीफ की । केंद्र व राज्य सरकार की ओर से बिहार में किसी भी गांव को विकास से दूर नहीं किया गया है ।उन्होंने केंद्र सरकार की भी जमकर तारीफ की । हालांकि उन्होंने विरोधियों पर कुछ खास हमला नहीं किया। इस चुनावी सभा में सिर्फ अपने विकास कार्यों की ही बात लोगों तक पहुंचाई । उन्होंने ने कहा कि मौका मिला युवाओं को रोजगार के लिए नई तकनीकी से जोड़ा जाएगा। टेक्नोलॉजी के कमी के कारण हमारा बिहार पिछड़ा है। आने वाले 5 सालों में तकनीकी पर जोर दिया जाएगा ताकि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। सभी बेरोजगार युवा है जो काम करना चाहते हैं उनको सरकार हर हाल में सहायता प्रदान करेगी । हर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए अनुदान दिया जाएगा। महिलाओं को इंटर पास करने पर 25000 ग्रेजुएट होने पर 50000 दी जाएगी। जितनी भी सरकारी कार्यालय होगी उस में महिलाओं की पोस्टिंग अनिवार्य होगी। उन्होंने कहा अगली बार हर घरों में सोलर लाइट स्ट्रीट पहुंचाई जाएगी। पशुपालकों के उत्थान के लिए भी सरकार काम करेगी। संसाधनों की कमी को पूरा की जाएगी । पशुधन भी रोजगार का माध्यम होगा। उन्होंने बेघर वृद्धों को उचित सम्मान रहने खाने आदि व्यवस्था किए जाने का भी चुनावी सभा में ऐलान किया। उन्होंने हर वर्ग के उत्थान की चर्चा। इस चुनावी सभा में की उन्होंने स्वास्थ्य के छेत्र में चर्चा करते हुए कहा हर गांव शहर के अस्पताल की स्थिति में सुधार होगी। इस चुनावी सभा में उन्होंने भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ सही करने की चर्चा नहीं की जिससे सभा में आए कई लोगों में नाराजगी देखी गई।
Prev Post