केजरीवाल सरकार का बड़ा एलान, ऑटो-टैक्सी वालों को मिलेंगे 5 हजार
नयी दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। सरकार ने एहतियात के तौर पर कई पाबंदियां लगा दीं। इसका असर कई वर्ग के लोगों पर पड़ा जिनमें से एक ऑटो-टैक्सी ड्राइवर हैं।
इसे देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा एलान किया है।दिल्ली सरकार सभी ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों को 5,000 रुपये देकर उनकी मदद करेगी, ताकि इस आर्थिक तंगी के दौर में उनको थोड़ी मदद मिल सके।
सरकार सीधे चालकों के खाते में सहायता राशी देगी। इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट के जरिए दी है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, दिल्ली में ऑटो-टैक्सी के ड्राइवर को आज से उनके खातों में 5000 रुपए की सहायता राशि मिलनी शुरू हो चुकी है।