कुमाऊं में फिर हुए इंद्रदेव मेहरबान, वारिश से पहाड़ों में सर्दी बढ़ी

हल्द्वानी के कई इलाके जलमग्न, दो घंटे विद्युत आपूर्ति ठप, कई जगह पेड़ गिरे

हल्द्वानी । कुमाऊं भर में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। चम्पावत, पिथौरागढ़, नैनीताल,
बागेश्वर एवं अल्मोड़ा में आंधी, तूफान और वारिश से सर्दी में इजाफा हो गया है। दोपहर बाद हल्द्वानी में आंधी
और तूफान के साथ भारी वारिश से कई इलाके पानी से जलमग्न हो गए हैं। गर्मी के मौसम ने लगातार दूसरे
साल इस तरह की वारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है। इससे भीषण गर्मी से राहत मिलने लगी है।
शनिवार दोपहर बाद हल्द्वानी में भारी वारिश और आंधी तूफान से हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढ़ूगी के कई
इलाकों में घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही। काठगोदाम समेत कई इलाकों में पेड़ गिरने से यातायात ठप रहा।
अलबत्ता कफ्र्यू के कारण केवल आश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही वारिश ने प्रभावित किया। तेज
आंधी और तूफान के साथ वारिश के कारण आम और लीची के बोर को बहुत नुकसान होने की सूचना है।
प्रशासन ने दावा किया है कि सभी इलाकों की विद्युत आपूर्ति को बहाल कर दिया गया है। वारिश से नवाबी
रोड, स्टेट बैंक बरसाती नहर वाली रोड पानी से लबालब भर गई। इसके अलावा रामपुर रोड, कालाढूगी रोड,
नैनीताल रोड के कई इलाके पानी से जलमग्न नजर आए।

नगर निगम के नालियों के चौक होने से समस्या  ज्यादा बढ़ गई है

शनिवार को दिनभर मौसम का मिजाज बदलता रहा। सुबह के समय हल्के बादल के बाद तेज धूप
खिली। दोपहर में कुछ देर बरसात होने के बाद फिर से धूप खिली। बार बार बरसात होने व तेज हवाएं चलने
के कारण तापमान में कमी आई तथा लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर रहे। सायंकाल तेज हवा व

बिजली चमकने के साथ बरसात हुई

जिले में बारिश का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। दोपहर बाद तक धूप खिली रही, लेकिन अपराह्न
करीब तीन बजे से बादल घिरने लगे और कुछ देर बाद ही बूंदाबांदी शुरू हो गई। पिछले कुछ दिनों से जिले
में हर रोज शाम के समय जोरदार बारिश का क्रम बना हुआ है।

Leave a Reply