पटना: कोरोना को लेकर नीतीश कुमार ने सचिवालय में कैबिनेट की अहम बैठक की। बैठक में कुल 11 एजेंडों पर मुहर लगी है। बैठक में सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं। कोरोना काल में नीतीश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को लेकर बड़ा एलान किया है।
कोरोना संक्रमित सरकारी कर्मियों की मौत पर विशेष पारिवारिक पेंशन और अनुकंपा पर सरकारी नौकरी देने का सरकार ने एलान किया है। सरकार ने अब कोविड रोकथाम अभियान में लगे कर्मियों को भी इसका लाभ देने का निर्णय लिया है। बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके मंत्री कोरोना समेत कई मामलों पर मंथन किया। बैठक के दौरान ही मुख्य सचिव के निधन की खबर आई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना संक्रमण से हुई मौत पर शोक और गहरी संवेदना व्यक्त की। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।