मैदुगुरी (नाइजीरिया)। नाइजीरिया के उत्तर-पूर्वी बोर्नो राज्य की राजधानी मैदुगुरी में गुरुवार शाम एक मस्जिद में हुए संदिग्ध आत्मघाती हमले ने पूरे इलाके को दहला दिया। इस भीषण विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब मस्जिद में नमाज अदा की जा रही थी।
पुलिस के अनुसार, विस्फोट शाम करीब छह बजे अल-अदुम मस्जिद के भीतर हुआ। अचानक हुए धमाके से अफरा-तफरी मच गई और नमाजी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। घायलों को तत्काल यूनिवर्सिटी ऑफ मैदुगुरी टीचिंग हॉस्पिटल और राज्य के विशेषज्ञ अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी और बाजार समिति के नेता मस्ता डालोरी ने बताया कि नमाज के दौरान अचानक तेज धमाका हुआ, जिससे लोग घबरा गए। उन्होंने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विस्फोट कैसे हुआ, लेकिन आशंका है कि यह आत्मघाती हमला हो सकता है।
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया पहले से ही असुरक्षा की स्थिति से जूझ रहा है। पिछले लगभग 15 वर्षों से बोको हराम और उससे अलग हुआ संगठन इस्लामिक स्टेट वेस्ट अफ्रीका प्रोविंस (ISWAP) इस क्षेत्र में सक्रिय हैं, जो मस्जिदों, बाजारों और आम नागरिकों को निशाना बनाते रहे हैं। हालांकि, इस ताजा हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी संगठन ने नहीं ली है।
बोर्नो राज्य के गवर्नर बाबागाना जुलुम ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे “अमानवीय और निंदनीय कृत्य” बताया। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही, उन्होंने त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस प्रवक्ता केनेथ दासो ने बताया कि बम निरोधक दस्ता मौके पर तैनात है और पूरे इलाके की सघन तलाशी ली जा रही है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।