कोतवाली गंगनहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया आश मौहम्मद हत्याकांड का खुलासा,मुख्य वांछित हत्यारोपी दबोचा

रूड़की।प्रेमिका के मंगेतर ने अपने भाई के साथ मिलकर दो दिन पहले घटना को अंजाम दिया था।मृतक के पिता की तहरीर पर कोतवाली गंगनहर में मुकद्दमा दर्ज हुआ था।रिश्ते में अडचन बनने पर आश मोहम्मद को जान गंवाकर कीमत चुकानी पड़ी थी।गंग नहर कोतवाली में प्रेस कांफ्रेंस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि मृतक को इंस्टाग्राम के जरिए हत्यारोपी ने मिलने का बुलावा भेजा था।वि 26 अक्टूबर को शाम लगभग सात बजे घर से खाना खा कर व अपना मोबाईल साथ लेकर बाहर गया था।एक बार बात होने के बाद दोबारा कॉल की तो फोन की घंटी बजी किन्तु फोन नहीं उठा।तलाश कर कॉल मिलाने पर फोन बन्द आ रहा था।अगले दिन पता चला की बेटे को अस्तग नाम के युवक ने फोन कर बुलाया गया था और फिर अपने भाई के साथ मिलकर आश मौहम्मद को रामपुर गांव में शिव मंदिर के पीछे खाली मैदान में पहले गला दबाकर हत्या की और फिर कहीं जिंदा नहीं बच जाए इसलिए शमशाद के गन्ने के खेत में ले जाकर गला रेत कर हत्या कर दी।प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली गंगनहर में मु०अ०स० 537/2025 धारा 103(1) BNS पंजीकृत किया गया।एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर प्रकरण के खुलासे एवं आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम गठित की गई।लगातार प्रयास कर रही पुलिस टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि नामजद हत्यारोपी इंतजार उर्फ अस्तग भागने की फिराक में है और रेलवे स्टेशन रूड़की की ओर आने वाला है।सूचना पर जाल बिछाते हुए पुलिस टीम ने इंतजार उर्फ अस्तग को रेलवे स्टेशन रूड़की के पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाईल फोन के साथ दबोचा।आरोपी ने पूछताछ में बताया गया कि उसका अपनी पसंद की लड़की से रिश्ता तय हो गया था,इस बीच मंगेतर का किसी युवक से प्रेम प्रसंग होने की जानकारी मिलने पर अस्तग ने उससे बात की तो मंगेतर ने बताया कि अब उसका आशु नामक युवक से कोई संबंध नहीं है।हत्यारोपी ने अपनी मंगेतर को नया मोबाइल और सिम देने के बाद उस पर तथाकथित प्रेमी पर भी नजर रखनी शुरु की थी।इस बीच हत्यारोपी व मृतक का मिलना हुआ तो मृतक ने कुछ खास बात करने की बात कही,तो दोनों की इंस्टाग्राम पर बात होने लगी।हत्यारोपी ने रात के वक्त मृतक को इंस्टाग्राम पर कॉल कर रामपुर के डांडी में मन्दिर के पास मिलने को बुलाया।दोनों ने वहाँ पर बैठकर पहले सुलपा पीया और नशा होने के बाद जब दोनों के बीच बातचीत शुरु हुई तो मृतक ने हत्यारोपी को रिश्ता तोड़ने या फिर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी,जिस पर दोनों के बीच गुत्थम गुत्था हुई तो हत्यारोपी ने अपने पास रखे चाकू निकाल मृतक के गले में लगा दिया और अपने भाई को मौके पर बुलाकर गला घोंटकर मृतक की हत्या कर दी,इसके बाद दोनों ने मिलकर लाश को गन्ने के खेत में ले जाकर चाकू से गला रेत दिया।पकड़ में आए हत्यारोपी इंतजार उर्फ अस्तग के द्वारा घटना के समय पहनी कमीज जिस पर खून लगा था को अपने घर और हत्या में प्रयोग चाकू को हत्या के बाद फेंके गए स्थान से बरामद कराया गया।पकड़ में आए हत्यारोपी इंतजार उर्फ अस्तग को बाद विधिक कार्रवाई के लिए न्यायालय के समय पेश किया जा रहा है। मामले में फरार चल रहे अस्तग के भाई की तलाश में भी पुलिस टीम सरगर्मी से जुटी हुई है।कोतवाली गंगनहर,रुड़की पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोहर भण्डारी,वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार,उप निरीक्षक प्रवीण बिष्ट,अपर उ०नि०मनीष कवि,हेड कांस्टेबल संदीप,हेड कांस्टेबल इलियास,कांस्टेबल रणवीर,कांस्टेबल अजय,कांस्टेबल प्रभाकर,कांस्टेबल चालक लाल सिंह आदि शामिल रहे।प्रेस वार्ता में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल,रूडकी सीओ नरेंद्र पंत मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.