उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री धीरेंद्र प्रताप आज की किच्छा स्थित विधायक तिलक राज बेहड, के आवास पर पहुंचे और उधम सिंह नगर और राज्य की राजनीति पर लंबी चर्चा की ।
धीरेंद्र प्रताप रुद्रपुर में भाईचारा एकता मंच के एक समारोह में बतौर मुख्या अतिथि भाग लेने आए हुए थे । वह बाद में किछा गए ।
धीरेंद्र प्रताप ने एक मौके पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह जो चर्चा चली हुई है कि उधम सिंह नगर जनपद कांग्रेस के अध्यक्ष को लेकर कांग्रेस में कोई विवाद है उन्होंने उसको निराधार बताया उन्होंने कहा उधम सिंह नगर जनपद के अध्यक्ष हिमांशु बाबा पार्टी के बहुत वफादार नेता रहे हैं और इसलिए उनके द्वारा किसी प्रकार की नाराजगी का कोई सवाल नहीं है उन्होंने कहा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुमित्रा भुल्लर भी पार्टी के अनुशासित सिपाही हैं इसलिए दिल्ली में हाई कमान जो भी फैसला लेगा दोनों नेताओं को मंजूर होगा उन्होंने कहा कि इसी तरह से पिथौरागढ़ में स्थानीय विधायक मयूख महर और वर्तमान जिला अध्यक्ष के बीच तथाकथित विवाद की जो बातें कही जा रही हैं यह सब निराधार हैं ।
धीरेंद्र प्रताप ने विश्वास व्यक्त किया कि अगले एक सप्ताह में तमाम जिलों की सूची दिल्ली से जारी हो जाएगी और कांग्रेस अपने संगठन के कार्यक्रमों को और तेजी से आगे बढ़ाएगी उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर भी जो अटकल ले चलाई जा रही है उनमें कोई ज्यादा दम नहीं है उन्होंने कहा करण माहरा ने है निष्ठा पूर्वक पार्टी को पिछले तीन-चार सालों में गति दी है और उनके कार्यकाल में पार्टी ने जहां दो विधानसभा की सिटे जीती हैं वहीं नगर निगम के चुनाव में और बाद में जिला पंचायत के चुनाव में कांग्रेस ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है धीरेंद्र प्रताप ने कहा तिलकराज बेहड़ पार्टी के बहुत ही वफादार नेताओं में है और कुछ नेताओं द्वारा तिलक राज बशबेहड और यशपाल आर्य के बीच में तथाकथित विवाद को जो तूल दिया जा रहा है उसमें भी कोई दम नहीं है उन्होंने कहा कि दोनों नेता बहुत ही वरिष्ठ हैं बहुत ही अनुभवी हैं और वह जानते हैं यदि आपस में विवाद रहेगा तो 2027 के चुनाव में पार्टी को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा उन्होंने कहा कि संगठन के विस्तार को लेकर अगर कोई सामान्य बात होती है और राजनीतिक दलों की सामान्य प्रक्रिया है उन्होंने कहा कि पार्टी योग्य व्यक्ति को निश्चित तौर पर जिले में कमान
सोपगी और 2027 के चुनाव में कांग्रेस ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।
धीरेंद्र प्रताप ने मुख्यमंत्री द्वारा अपने प्रचार पर 1000 करोड़ से ज्यादा खर्च करने को राज्य की जनता के साथ धोखा बताया और उन्होंने कहा कि देश में कानून बनना चाहिए कि जहां भी राज्य में किसी भी पार्टी की सरकार हो उसमें पार्टी और सरकार के प्रचार की एक खर्च की सीमा होनी चाहिए यह नहीं कि जैसे दिल्ली में पहले केजरीवाल के लिए कहा जाता था कि उसने करोड़ों रुपए अपने प्रचार में लगा दिए और उसी की नकल पुष्कर सिंह धामी ने की है इसके लिए इस गरीब राज्य के मुख्यमंत्री को माफ नहीं किया जा सकता