देश में अब तक कोरोना से 11 लोगों की हुई मौत

देश में अब तक कोरोना से 11 लोगों की हुई मौत, जानिए क्या है अरुणाचल की स्थितिदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। रोजाना कोविड के नए केस सामने आ रहे हैं। बुधवार सुबह तक भारत में 1047 सक्रिय मामले दर्ज किए गए। महाराष्ट्र में 66 और उत्तर प्रदेश में 10 नए मामले सामने आए हैं। कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। देश में कोविड को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं, और कई राज्यों ने अस्पतालों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने 26 मई तक के आंकड़े अपडेट किए थे, जिसमें 1010 सक्रिय मामले थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़ गई है। महाराष्ट्र में 66 नए केस दर्ज हुए, जिनमें से 31 मुंबई के हैं। मुंबई में कुल सक्रिय मामले 325 हो गए हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंबई में तैयारियां शुरू हो गई हैं, और जे जे अस्पताल में 15 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश में भी बढ़ रहे कोविड केस
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। 26 मई तक यहां 15 सक्रिय मामले थे, जो अब 10 और बढ़ गए हैं। गाजियाबाद में कोरोना के मरीजों की संख्या 14 हो गई है, जिनमें 13 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और एक अस्पताल में भर्ती है। गाजियाबाद में एक 4 महीने का बच्चा भी कोविड पॉजिटिव पाया गया है। राज्य के अस्पतालों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

राजस्थान में कोविड का अपडेट
देशभर में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। राजस्थान में भी कोविड ने फिर से दस्तक दी है। पिछले कुछ दिनों में राज्य में 7 नए मामले सामने आए हैं। जोधपुर में भी संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं, जहां एक नवजात सहित कई मरीज कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का पहला मामला
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 की मौजूदा लहर का पहला मामला सामने आया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। राज्य निगरानी अधिकारी लोबसांग जांपा ने बताया कि आरटी-पीसीआर जांच के जरिए मंगलवार को एक मां और बेटी में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। गर्भवती महिला (34) ने सोमवार को बुखार और हल्की खांसी की शिकायत के बाद ‘रैपिड एंटीजन टेस्ट’ कराया था जिसमें वह संक्रमित पाई गई। जांपा ने कहा, “संक्रमण की पुष्टि के लिए मंगलवार को आरटी-पीसीआर जांच कराई गई जिसकी रिपोर्ट में महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई।” उन्होंने बताया कि महिला 13 मई को बेंगलुरु से ईटानगर आई थी। महिला की 53 वर्षीय मां भी आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट में संक्रमित पाई गई, लेकिन उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं।

अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में गर्भवती महिला का इलाज चल रहा है, जबकि उसकी मां को ‘पृथक-वास’ में रखा गया है। जांपा ने लोगों से न घबराने की अपील की और कहा कि वायरस का नया स्वरुप पहले की तुलना में गंभीर नहीं है। उन्होंने बताया, “स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave a Reply