विकास के नाम पर विनाश नहीं चलेगा: जन अभियान

ऐतिहासिक तिलाड़ी विद्रोह की बरसी, किसान दिवस एवं CITU के स्थापना दिवस 30 मई को राज्य और शहर के विभिन्न विपक्षी दल एवं जन संगठन देहरादून में हो रहे “विकास के नाम पर विनाश” के खिलाफ गाँधी पार्क पर धरना और प्रदर्शन करेंगे।

पिछले तीन सालों से और ख़ास तौर पर बीते दो महीनों से लगातार जनता आवाज़ उठा रही है कि सरकार अलग अलग बहाने से लोगों को बेघर करने की कोशिश कर रही है और विकास के नाम पर विनाशकारी परियोजनाएं ला रही है।

जिसका सबसे बड़ा उदहारण प्रस्तावित एलिवेटेड रोड परियोजना है जिसके लिए 6200 करोड़ खर्च कर सरकार चाह रही है कि हज़ारों परिवारों को हटाया जाये, अनेक पेड़ों को काटा जाये और शहर की आखरी खुली जगहों को ख़तम किया जाये।

हाल में 20 मई को संयुक्त ट्रेड यूनियन रैली में लोगों ने बड़ी संख्या में सचिवालय कूच किया। उसके बाद अलग अलग क्षेत्रों में जैसे देहरा खास, जाखन, ब्रह्मपुरी, राजीव नगर, अधोईवाला इत्यादि में जन सभाएं एवं जुलुस भी हुए हैं और सरकार अभी भी जनता के सवालों पर कोई जवाब नहीं दे रही है।

उल्टा उच्च न्यायलय के आदेशों के बहाने बिंदाल नदी किनारे बसी बस्तियों में लोगों को नोटिस दिया जा रहा है। सरकार अपने ही वादा पूरा करे, शहर में यातायात स्थिति, मज़दूरों के लिए घर, एवं पर्यावरण की रक्षा के लिए जनहित में कदम उठाये, जनता के पैसे को नष्ट न करे, इन बातों पर 30 तारीख को कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उसके बाद भी अभियान जारी रहेगा।

30 मई के कार्यक्रम में चेतना आंदोलन, सीपीएम ,उत्तराखंड महिला मंच, सीटू ,बस्ती बचाओ आन्दोलन, समाजवादी पार्टी, एटक, सर्वोदय मंडल,जनवादी महिला समिति, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, सीपीआई(मा-ले) एवं अन्य विपक्षी दल और जन संगठन शामिल रहेंगे।

 

Leave a Reply