राधा गोविन्द हाई स्कूल ललकी घाटी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

रामगढ़:  मंगलवार को जैक बोर्ड द्वारा संचालित मैट्रिक परीक्षाफल 2025 में राधा गोविन्द हाई स्कूल ललकी घाटी रामगढ़ के छात्र छात्राओं का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। ग्रामीण परिवेश के बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर लोगों एवं विद्यालय परिवार ने हर्ष प्रकट किया है|इस विद्यालय के कुल 71 परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें 62 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए जिसमें अंकित कुमार (87%) गीता कुमारी (85%) सुमन कुमारी (85%) साक्षी कुमारी (83%) और सृष्टि कुमारी (83%) प्रतिशत हासिल कर विद्यालय में सवोच्च स्थान प्राप्त किया|
इस सफलता पर बच्चों ने अपने विद्यालय के साथ साथ माता पिता का सम्मान बढाया|
इस खुशी पर विद्यालय सचिव श्री बी०एन०साह ने सभी सफल छात्र छात्राओं को हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
संस्था निदेशिका सुश्री प्रियंका कुमारी, डॉ संजय कुमार, अजय कुमार ,विद्यालय प्राचार्य घुमेश्वर महतो, सहायक शिक्षिका प्रतिमा बेला कुजूर, राहुल कुमार महली, पंचम कुमार, रिमा घोष, मुनमुन विशवकर्मा, कविता कुमारी, मनेश्वर महतो, गीतांजली कुमारी, इंद्राणी, संध्या, नंदकिशोर, किरण बक्शी आदि ने बधाई दी।

Leave a Reply