डॉ.एस.राधाकृष्णन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन

रजरप्पा(रामगढ़)।डॉ. एस. राधाकृष्णन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सुकरीगढ़ा, (लारी) एवं टर्टल फाऊंडेशफोटिसर्च एंड एजुकेशन ट्रस्ट रामगढ़, झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 28 एवं 29 मई 2025 को किया जाएगा जिसमें योगेंद्र प्रसाद, पेयजल एवं स्वचस्ता एवं उत्पाद निषेश मंत्री झारखंड सरकार, मुख्य अतिथि के रूप में तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में चंद्रभूषण शर्मा, कुलपति विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग एवं डॉ० अंजनी कुमार श्रीवास्तव, पूर्व कुलपति विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद विशेष रूप से शिरकत करेंगे इस राष्ट्रीय संगोष्ठी का मुख्य विषय “विकास से महानता तक भारतीय आर्थिक पात्रा 2047” होगी जिसके निम्नलिखित उप-विषय :-

●आर्थिक सुधार और नीति परिवर्तन (1991-2047)

●डिजिटल इंडिया और आर्थिक विकास में प्रौद्योगिकी की भूमिका

●उद्यमशीलता, स्टार्ट अप्स और एमएसएमई : भविष्य के विकास के चालक

●इंडिया 2047: समावेशी और सतत विकास कृषि के लिए रष्टिकोण

●ग्रामीण अर्थव्यवस्था और खाद्य सुरक्षा

●वित्तीय क्षेत्र सुधार और वित्तीय समावेशन

●हरित अर्थव्यवस्था और जलवायु लचीला विकास

●जनसांख्यिकीय लाभांशः कौशल, रोजगार और श्रम बाजार सुधार

●शहरीकरण, बुनियादी ढाँचा और स्मार्ट शहर

●महिला सशक्तिकरण और आर्थिक भागीदारी में लैंगिक समानता

●भारत का वैश्विक व्यापार और विदेशी निवेश प्रक्षेपक्क्र

●राष्ट्र निर्माण में सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी)

●शिक्षा, नवाचार और ज्ञान अर्थव्यवस्था

●पर्यटन, संस्कृति और विरासत आर्थिक उत्प्रेरक के रूप में

●सामाजिक न्याय, कल्याण और आर्थिक समानता

●स्वास्थ्य, स्वच्छता और आर्थिक उत्पादकता

●भारत की सांस्कृतिक विरासतः अतीत का संरक्षण, भविष्य को आकार देना

●वैश्विक भू राजनीति और आर्थिक कूटनीति में भारत की भूमिका

●डिजिटल रुपया, क्रिप्टोकरेंसी और भारत में पैसे का भविष्य

इस पर विशिष्ट चर्चा की जाएगी। इसमें विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों से लगभग 150 शिक्षक एवं छात्र शिरकत करेंगे। इसकी जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार उपाध्याय ने दिया।

Leave a Reply