रजरप्पा(रामगढ़)lजिला के रजरप्पा थाना क्षेत्र में स्थित रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज की एक छात्रा ने सोमवार की शाम को गले में फंदे डाल फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लीl इस बात की सूचना कॉलेज प्रबंधन ने रजरप्पा थाना को दी हैl
जानकारी के अनुसार, रामगढ़ जिला के रजरप्पा थाना क्षेत्र के मुरुबंदा में स्थित रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज के सेमेस्टर 2 की छात्रा मेहर खान ने आत्महत्या कर ली है।कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा कॉलेज प्रबंधन को इस बात की सूचना देने के बाद कॉलेज प्रबंधन तत्काल अस्पताल भेजा। स्थानीय अस्पताल में ईलाज के बाद सदर अस्पताल भेज दिया गया। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज की सेमेस्टर -2 की छात्रा मेहर खान जमशेदपुर की रहने वाली है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद रजरप्पा थाना प्रभारी रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज सदल बल पहुँच गए हैंl वहीं कॉलेज की छात्रा ने आत्महत्या क्यों की है अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है। रजरप्पा पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है l