आजसू छात्र संघ के नेता सुबीन तिवारी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

रजरप्पा(रामगढ़)।आजसू छात्र संघ के जिला सचिव सह् युवा मोर्चा के रामगढ़ जिला सहप्रभारी सुबीन तिवारी ने पार्टी के सभी पदों एवं प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि वर्ष 2012 में मैंने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया और कालांतर में 2025 तक आजसू छात्र संघ के चितरपुर प्रखंड अध्यक्ष से लेकर, विनोबा भावे विश्वविद्यालय (हजारीबाग) सचिव, आजसू छात्र संघ का रामगढ़ जिला सचिव व वर्तमान में युवा मोर्चा का रामगढ़ जिला सह प्रभारी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर संगठन और छात्र सेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि आजसू पार्टी में रहते हुए मैंने पूरी निष्ठा और समर्पित भाव से पद की गरिमा को बनाए रखते हुए दायित्वों का निर्वाहन किया। इस दौरान मुझे आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, रामगढ़ विधानसभा की पूर्व विधायक सुनीता चौधरी, संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व समकक्ष साथियों का सकारात्मक सहयोग, मार्गदर्शन, समर्थन और प्रेरणा मिली। आजसू पार्टी में रहते हुए मुझे विशेष सामाजिक और राजनीतिक पहचान और सम्मान मिला। इस हेतु मैं संगठन के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करता हूं। आगे उन्होंने बताया कि मैंने अपने बीते 13 वर्षो में सिर्फ और सिर्फ केवल राजनीतिक और सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन किया, इसके अतिरिक्त अन्य और कोई कार्य नहीं किया। किंतु वर्तमान समय में मैं निजी कारणों से अपने सांगठनिक दायित्वों यथा रामगढ़ जिला सह प्रभारी के दायित्वों का निर्वाहन करने में असमर्थ हूँ और भारी मन से आजसू पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ। इस दौरान उन्होंने बताया कि संगठन से मिले अनुभव, पहचान और सम्मान के लिए संगठन के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, रामगढ़ विधानसभा की पूर्व विधायक सुनीता चौधरी सहित संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूँ। संगठन और संगठन से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।

Leave a Reply