गोला। दुलमी प्रखंड अंतर्गत अम्बागढ़ विद्यालय परिसर में झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना के अंतर्गत गृह प्रवेश कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जमीरा पंचायत, उसरा पंचायत एवं सोसो पंचायत के लाभुकों को उनके नव-निर्मित अबुआ आवास की सौगात दी गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ विधानसभा की लोकप्रिय विधायक श्रीमती ममता देवी जी उपस्थित रहीं।विशिष्ट अतिथि बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सुधीर मंगलेश, प्रमुख श्रीमती रेणु देवी, मुखिया अमरुन निसा, पंचायत समिति सदस्य शेखबाहदुर मंचासीन रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता दुलमी प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) अमित मिश्रा ने किया।मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी ने अपने संबोधन में कहा झारखंड सरकार गरीबों और वंचितों के लिए संकल्पबद्ध है। अबुआ आवास योजना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का वह सपना है, जिसमें हर गरीब को अपना पक्का घर मिले। यह सिर्फ ईंट और सीमेंट की दीवार नहीं, बल्कि सम्मान और सुरक्षित जीवन की नींव है। सरकार की योजनाओं का लाभ सही व्यक्ति तक पहुंचे, यही हमारी प्राथमिकता है।लाभुकों को उपहारस्वरूप बर्तन सेंट सौंपते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और प्रशासन से आग्रह किया कि शेष लाभुकों को भी जल्द से जल्द योजना का लाभ दिलाया जाए।लाभुकों ने अपने नव-निर्मित आवास को पाकर सरकार के प्रति आभार जताया और इसे जीवन में स्थायित्व व सम्मान का प्रतीक बताया। किसान समृद्धि योजना के तहत 12 लाभूको के बीच सोलर चलित मोटर पंप का वितरण किया गया।
मौके पर तौफिक अंसारी, बिरेंद्र महतो, उत्तम महतो, इमामुद्दीन अंसारी, जावेद अंसारी, मुकेश बेदिया, जाहिद अंसारी, पंचायत सचिव राजीव कुमार, बनेश्वर सोरेन, कमर अंसारी, एटीएम बीटीएम कलाम अंसारी, राजकुमार महतो व सैकड़ों लोग मौजूद थे।