बैंक ऑफ इंडिया मगनपुर में कार्यरत कर्मी के स्थानांतरण पर बैंककर्मियों ने दी भावभीनी विदाई

गोला। प्रखंड क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया मगनपुर शाखा में शुक्रवार को बैंक कर्मियों ने विदाई समारोह का आयोजन कर शाखा में कार्यरत कर्मी लक्ष्मी कालुंडिया के जमेशदपुर आंचलिक कार्यालय में स्थानांतरण होने पर भावभीनी विदाई दिया गया।इस दौरान उपस्थित सभी बैंक कर्मियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।विदाई समारोह में सभी ने मिलकर गुलदस्ते देकर सम्मानित किया।इस मौके पर शाखा प्रबंधक जयप्रकाश साहू ने भी उनके उज्वल भविष्य की कामना किया। मौके पर बैंक अधिकारी अनिशा सिंहा,ऋण अधिकारी प्रदीप गुप्ता,सविता बारला,आलोन अलोवीसीयस एक्का,अंजू,श्यामसुंदर, पुनम देवी, इन्द्रनाथ महतो एवं हितेश कुमार,बैंक सखी रुखसाना प्रवीण,यमर्शन मुंडा, देवंती देवी,बैंक बीसी अशफाक अहमद,अंजुम आरा, सुरेश ठाकुर, इजहारुल हक सहित बैंक के कई कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply