गोला।प्रखंड के बैंक ऑफ इंडिया मगनपुर शाखा में नए शाखा प्रबंधक जयप्रकाश साहू ने 8 मई को योगदान किया।इस संबंध में नए शाखा प्रबंधक ने बताया कि शाखा के सभी ग्राहकों को हर संभव सेवा एवं सुविधा के लिए पूर्ण प्रयास किया जाएगा।
उन्हें किसी भी प्रकार के कोई असुविधा नहीं होगी इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।मौके पर बैंक ऑफ इंडिया के अग्रणी जिला प्रबंधक दिलीप महली,बैंक अधिकारी अनिशा सिंहा,ऋण अधिकारी प्रदीप गुप्ता,सविता बारला,आलोन अलोवीसीयस एक्का,अंजू, लक्ष्मी कालुंडिया,श्यामसुंदर, पुनम देवी, इन्द्रनाथ महतोएवं हितेश कुमार, बैंक सखी रुखसाना प्रवीण, यमर्शन मुंडा, देवंती देवी,बैंक बीसी अशफाक अहमद, इमर्सन कुमार, इस्तेख़ार आलम,सुरेश ठाकुर, महेन्द्र कुमार, ब्रह्मदेव महतो सहित बैंक के कई कर्मी मौजूद थे।