सोसो कलां गांव की कई सड़कें कीचड़ में तब्दील नाली के अभाव में सड़कों में बहता है घरों का गंदा पानी

कीचड़ में तब्दील सड़क पर लोगों का चलना हो जाता है मुश्किल

जल जमाव के कारण मच्छड़ों का प्रकोप जारी
 सफाई के मामले में गांव की होती है बदनामी

गोला। रामगढ़ जिला के गोला प्रखंड स्थित प्रखंड मुख्यालय से महज 5 किलो मीटर की दूरी पर स्थित सोसो कलां पंचायत का राजस्व ग्राम सोसो कलां जो अपने परिचय का मोहताज नहीं है लेकिन गांव की सड़कों में नालियों के अभाव के कारण घरों से निकलने वाले गंदे पानी की वजह से जगह जगह कीचड़ में तब्दील हो जाता है।

राह चलते समय अपने कपड़ों को पानी के छींटा से बचाने के लिए लोगों को बड़े संभल संभल कर चलना पड़ता है। सड़कों में जल जमाव के कारण मच्छड़ों का प्रकोप भी बढ़ गया है। सड़क में पानी है की पानी में सड़क यह नजारा है यहां की गलियों की सड़कों का। किसी किसी जगह पर काई पड़ गई है जिसके कारण कई लोग अब तक फिसल कर गिर चुके हैं और उन्हें चोट भी लगी है।

इस तरह सड़कों की हालत गंदे होने के कारण गांव की सुंदरता व साफ सफाई आईने की जैसा दिखाई देता है।इधर लोग जब घर से बाहर निकलते हैं और फिर घर वापस आते हैं तो अपने पैर में पहने हुए जूते और चप्पल से धूल और कीचड़ लेकर घुसते हैं जिससे घर में गंदगी पसर जाती है। कुम्हार घर से होते हुए तालाब तक, केवट टोला से लेकर गैंगटा चौक तक तथा टुंगरी टोला स्वर्गीय हाजी नूरुद्दीन के घर से लेकर मंडई टोला तक नाली बनना अति आवश्यक है।

इस संबंध में गांव के समाज सेवी जमाल मुजतबा व मोहम्मद हसन इमाम का कहना है कि सड़क के दोनों किनारे अगर ढक्कन लगी हुई नालियों का निर्माण होता तो इस तरह की गंदगी से बचा जा सकता है और सड़कें भी साफ सुथरा दिखाई देने लगेगा।

आगे उन्होंने कहा की पुर्व में भी इस संबंध में विधायक ममता देवी को आवेदन के माध्यम से अवगत कराया गया था शीघ्र ही फिर से विधायक ममता देवी से मिलकर इस मामले की जानकारी देते हुए कार्य कराने की बात की जायेगी।

Leave a Reply