गोला। प्रखंड क्षेत्र के सोसो कलां गांव में शनिवार को पिट्स गार्डन एकेडमी के द्वारा सीबीएसई पैटर्न पर आधारित वार्षिक परीक्षा 2024- 25 में स्कूल टॉपर क्लास एसटीडी वन के छात्र सक्षम सोर्य पिता सुमन कुमार दास माता कांति देवी जिसने स्कूल में 98.53 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉपर होने का गौरव हासिल किया। जिसके उपलक्ष में स्कूल प्रबंधन के द्वारा छात्र तथा उनके माता पिता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर पूर्व मुखिया व मुखिया प्रतिनिधि बजरंग कुमार महथा ने विद्यालय प्रबंधन को सराहना करते हुए बच्चों को बताया कि मेहनत ही सफलता की कुंजी है समय को मूल्यवान समझते हुए अच्छी मेहनत और लगन करने वाले हमेशा अच्छा मुकाम हासिल करते हैं। मौके पर उपमुखिया लईक आलम, पंचायत समिति सदस्य अमीरून निशा, स्कूल के निदेशक डॉ अनिल, प्रधानाचार्य मो० मुजीबुर्रहमान,उप प्रधानाचार्य सीमा देवी, स्कूल प्रबंधन के डायरेक्टर, सदस्य, सहायक शिक्षक व शिक्षिकाएं शामिल थे।